
Mahant Rohit Giri of Haridwar's Chandi Devi Temple arrested by Ludhiana police over molestation and second marriage allegations. Shockwaves in the religious community
हरिद्वार के चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरि को लुधियाना पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ और दूसरी शादी के आरोप में गिरफ्तार किया। धार्मिक जगत में मचा हड़कंप।
हरिद्वार/देहरादून (शाह टाइम्स) हरिद्वार के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरि को लुधियाना पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से धार्मिक नगरी हरिद्वार में सनसनी फैल गई है।
पंजाब के लुधियाना की रहने वाली एक महिला ने महंत रोहित गिरि पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि वह एक साल पहले अपने वैवाहिक विवाद के चलते हवन करवाने हरिद्वार आई थी, जहां उसकी मुलाकात चंडी देवी मंदिर के महंत से हुई। इसके बाद महंत ने उसे व्हाट्सएप कॉल करना शुरू किया और लगातार संपर्क में रहा।
कुछ दिन पहले महंत रोहित गिरि लुधियाना पहुंचे और महिला को बुलाकर अपनी कार में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने तुरंत लुधियाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कोर्ट ने महंत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
बुधवार को लुधियाना पुलिस की एक टीम हरिद्वार पहुंची और श्यामपुर थाने में आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से महंत को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी के बाद पूरे हरिद्वार में यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है। धार्मिक जगत में भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब महंत की पहली पत्नी ने उनके आवास पर हंगामा कर दिया। पत्नी का आरोप है कि बिना तलाक लिए महंत ने दूसरी शादी कर ली है। उनका कहना है कि वह अब भी रोहित गिरि की कानूनी पत्नी हैं, जबकि महंत ने दूसरी महिला को पत्नी बना लिया है।
छेड़छाड़ के आरोप और अवैध दूसरी शादी के खुलासे ने धार्मिक क्षेत्र में उथल-पुथल मचा दी है। हरिद्वार के संत समाज इस घटनाक्रम से स्तब्ध है और कई वरिष्ठ संतों ने इस पर अपनी चिंता जताई है।
फिलहाल लुधियाना पुलिस महंत रोहित गिरि को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है, और आगे की कार्रवाई जारी है।