
KGF फेम यश के बर्थडे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत कई जख्मी
मुंबई। केजीएफ फेम सुपरस्टार केजीएफ यश (KGF Yash) रॉकी भाई (Rocky Bhai) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं, लेकिन इस खुशी के लहमे के साथ एक अफसोसनाक खबर आ गई है।
केजीएफ फेम सुपरस्टार यश (Yash) के तीन फैन बर्थडे पर उनका कट आउट लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर जान गवां बैठे। वहीं दूसरे तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
केजीएफ फेम सुपरस्टार यश (Yash) आज सोमवार को अपना बर्थडे मना रहे हैं। अपने चहेते स्टार के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कर्नाटक के गड़ग जिले के सुरंगी गांव में कुछ युवा आधी रात को उनका कट आउट लगा रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में हनमंता हरिजन (21), मुरली नदाविनमणि (20), नवीन गाजी (19) की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि केजीएफ चेप्टर वन और टू (KGF Chapter One and Two) में अपनी शानदार परफार्मेंस से यश लोगों के दिलों पर छा गए हैं। उनके फैंस देश के कोने-कोने में हैं। इस हादसे में उनके ऐसे ही तीन फैंस अपनी जान गवां बैठे हैं और आज के खास दिन पर उनके घरों में मातम पसरा हुआ है।