
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस्कॉन (International Society for Krishna Consciousness) पर कसाइयों को गाय बेचने का बेहद संगीन इल्ज़ाम लगाया हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन (ISKCON) को देश की सबसे बड़ी संगीन इल्ज़ाम बताते हुए उन पर गौशालाओं से कसाइयों को गाय बेचने का संगीन इल्ज़ाम लगाया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है। संस्था पर निशाना साधते हुए मेनका ने कहा,’मैंने हाल ही में (आंध्र प्रदेश में) उनकी (ISKCON) अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था। वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी। गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।’
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें उन्होंने संस्था पर कसाइयों को गाय बेचने का आरोप लगाया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी के बयान को (ISKCON) के जनसंपर्क अधिकारी ने सनातन धर्म पर हमला बताया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा है कि सनातन (Sanatan Dharma) पर आक्रमण आजकल फैशन बन गया है। हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है। ISKCON के PRO राधारमण दास (Radharaman Das) ने कहा,’मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ISKCON के प्रति शाश्वत झूठ बोल रही हैं।
हम उनके इस विडियो की निंदा करते हैं. आजकल यह फैशन बन गया है कि जो देश में नहीं चलता वह सनातन धर्म (Sanatan Dharma) से जुड़े लोगों और संस्था के ऊपर आक्रमण कर देता है. ये बहुत दुखद है। ISKCON पूरे विश्व में गोसेवा के लिए प्रसिद्ध है। ISKCON के भक्त जी-जान लगाकर गोसेवा करते हैं. लोगों को ISKCON की गोशाला में जाकर यह देखना चाहिए।