
UP State Women Commission
हापुड (Shah Times): UP State Women Commission की सदस्य मनीषा अहलावत 25 जून, 2025 को हापुड़ का दौरा करेंगी।
इस दौरान वह महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जनसुनवाई करेंगी और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण भी करेंगी।
जनसुनवाई कार्यक्रम 25 जून, 2025 को सुबह 11:00 बजे मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, हापुड़ में प्रस्तावित है।
इसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।
जनसुनवाई के बाद अहलावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालिका/महिला गृह और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगी। विभाग ने सभी से निवेदन किया है कि महिला संबंधी प्रकरणों की जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।