
बेंगलुरु,(Shah Times) । बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वर कैफे में बम ब्लास्ट हो गया है. कैफे में कैशियर काउंटर पर रखे बैग में ब्लास्ट होने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जैसे ही धमाके की खबर लोगों तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई ।
दरअसल शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया. इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. उधर, धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाकर जांच शुरू की गई।
पुलिस को बम धमाके की खबर दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीसीपी निरीक्षण के लिए खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद है और उसकी जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ पाएगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था. सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं. कारण, फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते दिख रहा है।
लोगों ने दावा किया है कि बैग कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया. इस धमाके में 1 महिला 40 फीसद तक जल गई है, उसे सर्जरी की जरूरत है. उसके कान भी बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सीएम को बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट है. बैग में 1 आइईडी उपकरण मिला जो यह फट गया. परिसर में कोई और आईईडी नहीं मिला है. जिसने भी यह किया, वह दहशत पैदा करना चाहता था।
RameshwaramCafe,
Bengaluru,
#RameshwaramCafe
#BengaluruBlast
#Bengaluru
#RameshwaramCafeBlast






