
दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर विवाहिता के साथ मारपीट
सहसवान (डॉ राशिद अली खान)। बदायूं (Badaun) विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित के पिता ने उसके पति समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नगर के मोहल्ला हरना तकिया निवासी अतीक का कहना है कि उसने अपनी पुत्री निशा की शादी 12 अक्टूबर 2021 को जगत सखानू के वार्ड संख्या सात निवासी अलीमुद्दीन के साथ की थी। शादी में उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था और करीब 10 लख रुपए खर्च किए थे।
निशा की ससुराल वाले शादी में दिए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल व दो तोला सोने की चेन की मांग करने लगे। इसी मांग के चलते वह लोग अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। इसको लेकर पंचायत हुई तो अतीक ने दहेज देने में असमर्थता जताई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उसका आरोप है कि 15 सितंबर 2023 को निशा का पति अलीमुद्दीन उसे मारपीट कर सहसवान (Sahaswan) में अकबराबाद (Akbarabad) चौराहे पर छोड़ गया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। अतीक ने निशा के पति अलाउद्दीन सास नफीसा बेगम, ननद खुशनुमा, फूल बी और देवर नन्हें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।