
BSF ट्रेनिंग सेंटर एंड स्कूल
रांची । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अपने कर्तव्य के दौरान प्राणों का बलिदान देनेवाले बीएसएफ (BSF) के जवान किशन दुबे (Kishan Dubey) को आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हजारीबाग में पुलिस मेडल फॉर मेडल-पीएमजी मरणोपरांत प्रदान किया।
झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिला के मेरु कैंप बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर एंड स्कूल (BSF Training Center and School) में शहीद किशन दुबे (Kishan Dubey) की मां जगमाया देवी ने यह सम्मान प्राप्त किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के मेडल की घोषणा की थी।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिला के नवगांव सेक्टर में एफडीएल पोस्ट पर तैनात किशन दुबे (Kishan Dubey) को शाम के वक्त पाकिस्तान के पीओके-2 से एसएसजी कमांडों ने स्नाइपर शॉट से हमला कर दिया था। इस दौरान किशन दुबे (Kishan Dubey) शहीद हो गये थे। सम्मान समारोह में सबसे पहला नाम शहीद किशन दुबे (Kishan Dubey) की माता जगमाया देवी का था।