नीट परीक्षा का शीघ्र ही स्थायी समाधान निकालना बहुत जरुरी: मायावती

चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक, जिसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी।

~Tanu

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने नीट परीक्षा में व्याप्त अनिश्चतिता पर चिंता जाहिर करते हुये समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग की है।

शीघ्र ही सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी

जिस पर मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की पवित्रता के साथ ही वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक, जिसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी हैं।

सख़्त कदम लेने हैं आवश्यक

मायावती ने आगे कहा की वैसे आल इण्डिया ही नहीं बल्कि यूपी समेत राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला भी अति-गंभीर, दुःखद व चिन्तनीय हैं। इन समस्याओं के प्रति किसी प्रकार की सरकारी लापरवाही और न ही राजनीति उचित बल्कि इसकी रोकथाम के लिए सख़्त कदम आवश्यक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here