
मायावती ने कहा बसपा ने सर्वसमाज की भागीदारी टिकट बंटवारे में करते हुए सबका सम्मान किया है और बसपा बिना गठबंधन के दमदारी से चुनाव लड़ रही है ।
प्रताप गढ़, (Shah Times)। उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नाटक बाजी , जुमले बाजी को देश की जनता समझ गई है अब जवाब देने का समय आ गया है, इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली नही है ।
प्रतापगढ़ संसदीय संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र के समर्थन में विश्वनाथ गंज कस्बे के पास आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि ब्राह्मणों पर सरकार ने बहुत अत्याचार किया है ,इस सरकार ने गरीबों मजदूरों और व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है ।
चुनावी घोषणा पत्र जुमला होता है जिसे कोई भी पार्टी कभी भी अमल में नहीं लाती है इसलिए हम चुनावी घोषणापत्र में काम करने में विश्वास नहीं करते है।मायावती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनको भी मुफ्त राशन मिल रहा है उसे मोदी सरकार अपनी जेब से नही देती है। यह संघ और भाजपा की जेब से नही खर्च होता है।
केंद्र की सरकार संविधान व आरक्षण की विरोधी है , मायावती ने कहा कि बसपा बिना गठबंधन के दमदारी से चुनाव लड़ रही है , बसपा ने सर्वसमाज की भागीदारी टिकट बंटवारे में करते हुए सबका सम्मान किया है।इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र ने मायावती को चांदी का हाथी देकर सम्मानित किया।