Report by Nadeem Siddiqui
विकास प्राधिकरण की सूची में सफेदपोश रसूखदारो के नाम भी शामिल
मुजफ्फरनगर । शहर समेत आसपास के इलाकों में अवैध रूप से विकसित कालोनियों के सहारे अपनी छत होने का सपना देखने वाले लोगों को ठगने वाले सफेदपोश रसूखदारों पर भी जिला प्रशासन ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर के कई क्षेत्रों में अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनियों को लेकर विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है। एक तरफ जहां अवैध कालोनियों में रिहायशी क्षेत्र दिखाकर बिना नक्शा पास कराए लोगों को महंगे दामों में भूमि बेचकर ठगा जा रहा है, तो वही राजस्व को चूना भी लगाया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) ने लोगों को जागरूक करने करने के साथ ही 26 अवैध कॉलोनियां (Illegal colonies) चिन्हित की है की हैं , वहां प्लाट नहीं खरीदने की सलाह लोगों को दी जा रही है। साथ ही, अवैध कालोनियों में हुए निर्माण को ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी है। विकास प्राधिकरण ने ऐसी कॉलोनियों की सूची जारी करते हुए कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की है। साथ ही इसके प्रचार के लिए गली गली और शहर के मुख्य स्थानों पर भी इसे चस्पा करने की तैयारी चल रही है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आदित्य प्रजापति, सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) की ओर से नोटिस जारी किए गए है बिना नक्शा पास कराए शहर के कई हिस्सों में विकसित हो रही 26 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है अवैध प्लाटिंग करने वाले 26 लोगों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने कार्रवाई के बाद भी नक्शा जारी नहीं कराए हैं ऐसे लोगों को नोटिस दिए गए हैं।
यह भी पढ़े
रामपुर तिराहा कांड : CBI ने की गायब मूल दस्तावेजों के बदले फोटोस्टेट पर गवाही की मांग