
A medical store owner in Kanpur fabricated a Rs 5 lakh robbery story. Police investigation exposed the plot, and the accused was sent to jail. Read the full story
कानपुर में मेडिकल स्टोर संचालक ने 5 लाख की फर्जी लूट की कहानी गढ़ी। पुलिस जांच में साजिश का खुलासा, आरोपी जेल भेजा गया। पढ़ें पूरा मामला।
कानपुर (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मेडिकल स्टोर संचालक ने 5 लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में उसकी साजिश बेनकाब हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
साढ़ थाना क्षेत्र के ढुकुवापुर कुढ़नी निवासी जसवीर पाल, जो कस्बे में श्रेया मेडिकल स्टोर चलाते हैं, ने रविवार रात पुलिस को सूचना दी कि वह स्टोर बंद कर स्कूटर से घर लौट रहे थे। उनके मुताबिक, प्लाट खरीदने के लिए लाए 5 लाख रुपये स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। बरईगढ़ झील के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे रुपये लूट लिए।
पुलिस को हुआ शक
जसवीर ने दावा किया कि यह राशि उन्होंने अपने रिश्तेदारों से वसूली थी। पुलिस ने रात में ही रिश्तेदारों को बुलाकर पूछताछ की। दो रिश्तेदारों ने साफ कहा कि उन्होंने कोई रुपये नहीं दिए। इससे पुलिस का शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर जसवीर टूट गए और उन्होंने स्वीकार किया कि लूट की पूरी कहानी झूठी थी। सोमवार सुबह वह खुद थाने पहुंचे और लिखित में बताया कि कोई लूट नहीं हुई।
लोन बचाने के लिए रचा ड्रामा
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जसवीर ने हाल ही में एक प्लाट खरीदा था और उसकी रजिस्ट्री के लिए कुछ नकद भुगतान किया था। सात लाख रुपये के लोन में से 5 लाख रुपये की देनदारी से बचने के लिए उन्होंने यह फर्जी लूट का नाटक रचा। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उन्हें जेल भेज दिया।
व्यापार मंडल भी हैरान
मेडिकल स्टोर संचालक की इस हरकत से स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी स्तब्ध हैं। यह घटना न केवल पुलिस के समय की बर्बादी का कारण बनी, बल्कि कानून के दुरुपयोग का भी उदाहरण है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न करे।