
Greater Noida Greater Noida West Shah Times
पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी में मेडिसिन की डिलीवरी करने गए मेडिसिन डिलीवरी ब्वॉय का सिक्योरिटी गार्ड से झगड़ा हुआ था झगड़ा
ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी देखने को मिली है।
थाना बिसरख क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी( Panchsheel Green-1 Society ) में मेडिसिन की डिलीवरी करने गए मेडिसिन डिलीवरी ब्वॉय का सिक्योरिटी गार्ड्स से झगड़ा हो गया।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी के गनमैन और सुपरवाइजर ने मेडिसिन डिलीवरी ब्वॉय को गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया।
जब मेडिसिन डिलीवरी ब्वॉय के बचाव में सोसायटी के लोग पहुंचे तो अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी गार्ड के साथ हो गए। जिससे वहां पर दो गुट बन गया। उनके बीच भी मारपीट हो गई।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी बिसरख अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की रात 9:30 बजे अवधेश कुमार मेडिसिन की डिलीवरी देने सोसायटी के गेट नंबर 1 पर पहुंचा। अवधेश कुमार अपनी एंट्री करा रहा था, इसी बीच गनमैन ने बदतमीजी कर दी। विरोध करने पर सुपरवाइजर अखिलेश यादव और सचिन पहुंचे। इन दोनों ने उसके साथ मारपीट की।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी के रेजिडेंट विकास कुमार का कहना है उन्हें सोशल मीडिया से घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद वह डिलीवरी ब्वॉय को बचाने पहुंचे। वहां अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के कुछ लोग गार्ड के पक्ष में खड़े हो गए। उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की।
Medicine delivery boy seriously injured by security guards in Greater Noida
Greater Noida , Greater Noida West , Gautam Budh Nagar,medicine delivery boy ,Panchsheel Green-1 Society ,Thana Bisrakh ,security guards,