मेरठ के पूर्व एमपी के बेटे पर रेप का इल्ज़ाम

मेरठ। दिल्ली (Delhi) की रहने वाली एक लड़की ने मेरठ (Meerut) में पूर्व एमपी शाहिद अखलाक (Shahid Akhlaq) के बेटे दानिश पर रेप का इल्ज़ाम लगाया है। पीड़िता दिल्ली की लड़की ने आज जुम्मे को मेरठ के एसएसपी ऑफिस में मुल्जिम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के मुताबिक मुल्जिम और पीड़िता के बीच जान-पहचान इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए हुई थी। उसका इल्ज़ाम है कि दानिश कुरैशी ने खुद को एक इज़्जतदार खानदान से और गैर शादीशुदा बताया।

लड़की ने कहा कि वह दानिश कुरैशी की चक्कर में आ गई। इसके बाद 20 अगस्त 2023 को दानिश कुरैशी उससे मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा। जहां पर हौज खास रेस्टोरेंट में दोनों की बातचीत हुई। इस दौरान दानिश कुरैशी ने पीड़िता को बताया कि वह मेरठ (Meerut) में अच्छे खानदान से है। उसके बाप शाहिद अखलाक (Shahid Akhlaq) पूर्व एमपी भी रह चुके हैं।

पीड़िता के बयान के मुताबिक दानिश कुरैशी ने उसे 22 अगस्त को मेरठ के एक होटल में बुलाया। दोपहर करीब तीन बजे जब लड़की होटल पहुंची तो कुछ देर बाद दानिश कुरैशी उसके रूम में आया और बातचीत करने लगा। इसके बाद दानिश ने शराब पीनी शुरू कर दी। बाद में दानिश पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा। जहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ जिस्मानी ताल्लुकात बनाए। इस वी का उसने चोरी छिपे एक वीडियो भी बना लिया और मामले की शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच कर आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here