‘खानदानी खुरचन’ साबित होगी विपक्षी दलों की बैठक

दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि ‘चौबीस के चुनावी चुल्हे पर ख्याली खिचड़ी, खानदानी खुरचन’ साबित होगी। नकवी ने सोमवार को यहाँ पत्रकारों द्वारा विपक्षी दलों की बैठक पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,“सपना एक, मुंगेरी अनेक के अंतर्विरोध के अखाड़े में एकता का नगाड़ा टांय-टांय फिस्स होगा।”

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला ‘जांचा परखा खरा गठबंधन’ है, दूसरी तरफ ‘कांग्रेस की बेवफ़ाई का बन्धन’ है। कांग्रेस की सोच है,‘परिवार को पावर, नहीं तो दूसरे के लिए खड़ा करो परेशानी का टावर। भाजपा नेता ने कहा कि जो क्षेत्रीय राजनीतिक दल आज कांग्रेस का हाथ थामने की कोशिश में लगे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस हमेशा से ही क्षेत्रीय दलों को ‘राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा’ बताती रही है जबकि भाजपा क्षेत्रीय दलों को ‘क्षेत्रीय आकाँक्षाओं और राष्ट्रीय हितों की ताकत’ मानती है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here