
कांग्रेस और सपा दरम्यान बसपा को इंडिया एलायंस में शामिल करने के लिए खींचतान जारी
नई दिल्ली,(Shah Times)। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए इंडिया एलायंस में शामिल कांग्रेस और सपा बीच सीटों के बंटवारे को लेकर और बसपा को एलायंस शामिल करने को लेकर खींचतान जारी है कांग्रेस और समाजवादी के साथ दूसरे दौर की सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाली बैठक रद्द हो गई है कांग्रेस और समाजवादी के बीच अब 15 जनवरी के बाद बैठक होने की उम्मीद है।
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी ने 9 जनवरी को अपनी पहली बैठक में 12 जनवरी को फिर मिलने का ऐलान किया था पर आखिरी वक्त पर बैठक रद्द कर दी गई।
समाजवादी पार्टी का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने अभी अपना होमवर्क नहीं किया है, इसलिए बैठक को रद्द का फैसला लिया गया है।
कल से कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरु हो रही है, ऐसे में 15 जनवरी के बाद ही दोनों पार्टियों के बीच उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर बैठक हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे में देरी को कांग्रेस के बहुजन समाज पार्टी को इंडिया एलायंस में शामिल करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। कांग्रेस के सीनियर लीडर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि भाजपा के मुखालिफ अपोजिशन से हर सीट पर एक उम्मीदवार हो, ऐसे में उत्तर प्रदेश में भाजपा को शिकस्त देने के लिए बहुजन समाज पार्टी का साथ बेहद लाज़मी है।
हालांकि, समाजवादी पार्टी इंडिया एलायंस में बहुजन समाज पार्टी को शामिल करने की मुखालफत कर रही है। पिछले हफ्ते कांग्रेस की कोलिएशन कमेटी के साथ हुई बैठक में बहुजन समाज पार्टी को साथ लेने का मुखालफत की थी।
समाजवादी का कहना है कि इंडिया एलायंस में कांग्रेस, समाजवादी और राष्ट्रीय लोकदल काफी है, इंडिया एलायंस में किसी और पार्टी को शामिल करने की कतई कोई जरुरत नहीं है।
इस दरम्यान माना जा रहा है कि कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती से इंडिया एलायंस में शामिल होने के बारे में बात कर सकते हैं और बहुजन समाज पार्टी का रुख जानने के बाद कांग्रेस सीट बंटवारे पर आगे की बातचीत करेगी।