विधायक फहीम इरफान पैराई सत्र 2023-24 का  फीता काटकर किया शुभारंभ

विधि विधान से पूजा पाठ के बाद आरंभ हुई शुगर मिल

विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और पूर्व विधायक सुखविंद्र कौर ने काटी तौल वजन पर्ची

बिलारी। नगर के स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी जी शुगर मिल के पैराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर किया। इस दौरान राणा ग्रुप के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह व उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। 

सर्वप्रथम विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को बुके भेंटकर मिल प्रबंधन स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पंडित दिनेश सती द्वारा मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ शुगर मिल की कामयाबी के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली पर लगे गन्ने की गाड़ियों को वजन कांटे पर बुलाकर उनकी वजन तोला। इसके अलावा पूर्व विधायक सुखविंदर कौर ने भी वजन तोल किया और विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और पूर्व विधायक सुखविंद्र कौर ने अपने हस्ताक्षर करके पर्चियां किसानों को दी और उन्हें मिष्ठान खिलाकर और माला पहनकर एवम शाल भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया। इसके बाद सभी अतिथियों ने मिल मशीन में गन्ना पूजन करने के बाद मशीन के अंदर रखा और मशीन का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक कपूरथला रजवंत कौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार राणा गुरजीत सिंह, डायरेक्टर प्रीत इंद्र, यूनिट हेड सुभाष खोखर, प्रशासनिक एवं कार्मिक हेड देवेश शर्मा, तकनीकी हेड प्रवीण राठी ,फाइनेंस हेड एके मिश्रा, लाइजन हेड अमित खड़का समेत शुगर मिल का स्टाफ मौजूद रहा।… वारिस पाशा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here