
हर नागरिक से की एक पौधा लगाने की अपील
वृक्ष लगाने के साथ उनकी रक्षा का भी संकल्प दिलाया
बिलारी। नगर के गांधी पार्क (Gandhi Park) में शनिवार को वृक्षारोपण (Tree Planting) का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mo Faheem Irfan) ने नगर के सभासदों के साथ मिलकर कई पौधे लगाकर बिलारी (Bilari) को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Faheem Irfan) ने कहा कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन का लेवल घट रहा है, कहा कि मेरा लक्ष्य बिलारी (Bilari) को ग्रीन बिलारी (Bilari) बनाना है, कहा कि जब बिलारी (Bilari) हरा भरा होगा तो स्वच्छ ऑक्सीजन मिलेगी। कहा कि पौधा लगाने के साथ ही सभी सभासद एवं नागरिक गण लगाए गए सभी पौधो की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी लें ताकि बिलारी को हरा भरा बनाने का संदेश कामयाब हो सकें।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस अवसर पर सफाई निरीक्षक पवन कुमार, सभासद आमिल सिद्दीकी, सौरभ यादव, सभासद पति कमर आलम, सभासद पति शाहरुख, सभासद पति जावेद आलम, सभासद पति मास्टर इस्लाम मसूदी, सभासद पति तहजीब आलम, सभासद सलीम, सभासद पति मोहम्मद अली, सभासद पति मोनू, सभासद ओमकार आदि मौजूद रहें। उधर ईओ रजनी सिंह ने भी नगर पालिका परिषद के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। जानकारी देते ईओ रजनी सिंह ने बताया कि नगर पालिका बिलारी को 8000 पौधारोपण करने का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष 6755 पौधे नगर बिलारी में लगाए गए हैं, जिसमें मुख्य रुप से अकेसिया, कंजी, गुठल, जामुन, बहेड़ा, लिपटिस आदि के पौधे शामिल थे।
वारिस पाशा