
Shahjahanpur Shah Times
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बन रही सड़क को दबंगों द्वारा उखाड़ने का मामला सामने आया है ।ठेकेदार से दबंगों को रंगदारी नही मिलने पर दातागंज-बदायूं मार्ग की पीडब्ल्यूडी की आधा किलोमीटर नवनिर्मित सड़क को बुलडोजर से उखाड़ डाला । सड़क निर्माण कार्य मे लगी मशीनों में आग लगा दी । पुलिस ने सरकारी संपत्ति नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे दातागंज-बदायूं मार्ग का करोड़ों रुपये की लागत से चौड़ीकरण हो रहा है।सड़क पीडब्ल्यूडी तैयार करवा रहा है।सड़क के चौड़ीकरण का ठेका शकुंतला इंटरप्राइजेज को मिला है।ठेकेदार से क्षेत्र के दबंग जगवीर सिंह ने रंगदारी मांगी थी।जब रंगदारी नहीं मिली तो अपने गुर्गों के साथ दबंग जगवीर सिंह साइट पर पहुंचा और काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की।इसके बाद जगवीर सिंह के गुर्गों ने पीडब्ल्यूडी की 500 मीटर सड़क को बुलडोजर से खोद डाली। इतना ही नहीं इसके आगे लगभग 1 किलोमीटर तक बुलडोजर से कई जगह सड़क पर गड्ढे भी कर दिए।पुलिस ने जगवीर सिंह को नामजद करते हुए एक दर्जन लोगों के खिलाफ राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने का मामला दर्ज किया है।