
In Bareilly, two students tragically died after being hit by a train while watching reels on a mobile near Izzatnagar station
बरेली में मोबाइल की लत के चलते दो छात्रों की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत। इज्जतनगर स्टेशन के पास रील देखते समय हुआ हादसा।
बरेली (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मोबाइल की लत ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन के इंजन की चपेट में आकर दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब दोनों पटरी पर बैठकर मोबाइल पर रील देख रहे थे।
मृतकों की पहचान 14 वर्षीय आदित्य और 11 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है, जो इज्जतनगर की लेन नंबर 8 के निवासी थे। दोनों सुबह बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन रास्ते में वे रेलवे ट्रैक के पास बैठकर मोबाइल पर वीडियो देखने लगे। आदित्य के कानों में ईयरफोन लगे थे, जबकि पंकज उसके साथ बैठा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काठगोदाम की ओर से एक इंजन इज्जतनगर स्टेशन की तरफ आ रहा था। इंजन चालक ने कई बार हॉर्न बजाया और आसपास मौजूद लोगों ने भी दोनों बच्चों को चेताने की कोशिश की, लेकिन वे मोबाइल में इतने व्यस्त थे कि कुछ सुन नहीं सके। कुछ ही पलों में दोनों इंजन से कट गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। तुरंत ही सूचना पर दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना न सिर्फ एक दर्दनाक हादसा है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि मोबाइल की लत और असावधानी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की है