
सरकार ने 18 जुलाई को देशभर में हिंसा बढ़ने के बाद मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया था।
~Tanu
(शाह टाइम्स)। दरअसल बांग्लादेश सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार को लेकर देशव्यापी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। जिसके चलते बांग्लादेश में 10 दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया हैं। वहीं हाल ही में इसके मद्देनजर अफवाहों को फैलने से रोकने के मकसद से ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि मोबाइल इंटरनेट संपर्क बहाल होने के बाद 3 दिनों तक सभी उपयोगकर्ताओं को 5GB इंटरनेट डाटा मुफ्त दिया जाएगा। वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे बहाल कर दी गई हैं।
आगे बताया गया कि ढाका में रॉबी, ग्रामीण फोन, बांग्लालिंक और अन्य ऑपरेटरों के यूजर्स ने दोपहर 3 बजे के आसपास अपने यूजर्स से कहा कि वे अपने मोबाइल फोन के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सरकार ने 18 जुलाई को देशभर में हिंसा बढ़ने के बाद मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया था। सूत्रों के अनुसार सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पलक ने कहा कि यह फैसला देश में मौजूदा संकट के मद्देनजर और Social Media पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए किया गया था।