नई दिल्ली, (शाह टाइम्स) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और आडंबर और अंधविश्वास के खिलाफ उनके जागरूकता अभियान को याद करते हुए कहा कि उनके विचार देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा, “महान विचारक, समाज सुधारक और प्रखर राष्ट्रवादी महर्षि दयानंद सरस्वती जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। वे जीवन भर अज्ञानता, अंधविश्वास और आडंबर के खिलाफ समाज को जागरूक करने में लगे रहे। शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ भारतीय विरासत और संस्कृति के संरक्षण के लिए उनके प्रयास देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।” दयानंद सरस्वती का जन्म फाल्गुन दशमी, विक्रम संवत 1881 (12 फरवरी 1825 ई।) को गुजरात की तत्कालीन मोरबी रियासत के टंकारा में हुआ था, जो आधुनिक राजकोट जिले में आता है। उनके पिता का नाम श्रीकर्षणजी और माता का नाम यशोदा बाई था। महर्षि दयानन्द ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 1932 (1875) को गिरगांव मुम्बई में आर्य समाज की स्थापना की।