
मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरु किया विशेष अनुष्ठान
नई दिल्ली । अयोध्या (Ayodhya) में श्रीरामजन्मभूमि (Sri Ram Janmabhoomi) पर बहुप्रतीक्षित भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उदघाटन और रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने विशेष अनुष्ठान की शुरुआत की है। मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया “ अयोध्या में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है…।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi),राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के अलावा कई विशिष्ट हस्तियां और साधु संत हिस्सा लेंगे।







