नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन मामलों की जांच के तहत मंगलवार को ओखला के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) के परिसरों पर तलाशी ली।
आप विधायक को नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने गिरफ्तार किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने यह कार्रवाई आप नेता एवं सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार करने और दिल्ली शराब नीति से जुड़े एक मामले में 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद की है।