
इजरायल-हमास जंग में गाजा में 100 से ज्यादा पत्रकारों ने जान गंवाई
गाजा । गाजा (Gaza) में अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में अल राय एजेंसी (Al Rai Agency) के उप निदेशक अहमद जमाल अल माधौन (Ahmed Jamal Al Madhoun) की मौत हो गई है।
अल जज़ीरा ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गाजा सरकार (Gaza government) के मीडिया कार्यालय के अनुसार, मधौन की मौत के साथ ही गाजा में 07 अक्टूबर को इजरायल-हमास (Israel-Hamas) के बीच शुरू हे संघर्ष में मारे गए पत्रकारों की कुल संख्या बढ़कर 101 हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा मीडिया कार्यालय इजरायली हमलों से पूरी तरह से या आंशिक रूप से नष्ट हो गए हैं।
मृतकों में अल जज़ीरा (Al Jazeera) अरबी के कैमरामैन समीर अबुदका (Samir Abudka) भी शामिल हैं।







