हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से मंगलवार रात एक दर्जन से अधिक लोग खदान में फंस गए।
जयपुर ,(Shah Times)। राजस्थान के नीमकाथाना जिले के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से मंगलवार रात एक दर्जन से अधिक लोग खदान में फंस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता सेआई सतर्कता टीम एवं खेतड़ी कॉपर कार्पोरेशन के अधिकारी निरीक्षण करने के लिए खदान में उतरे थे और निरीक्षण के बाद जब वे खदान से बाहर निकल रहे थे इस दौरान लिफ्ट की चेन टूट गई और ये लोग खदान में फंस गये।
इसके बाद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि खदान में फंसे लगभग पन्द्रह लोग सुरक्षित है।