मुंबई पुलिस को PM नरेंद्र मोदी के विमान पर अटैक की धमकी मिली। पुलिस ने चेंबूर से मुल्जिम को गिरफ्तार किया, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। जानिए पूरी खबर।
मुंबई, (Shah Times) । मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को 11 फरवरी को एक फोन कॉल आया, जिसमें आतंकियों द्वारा PM नरेंद्र मोदी के विमान पर हमले की धमकी दी गई। इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी और जांच का अपडेट
बुधवार को पुलिस ने चेंबूर इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसे इस धमकी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। यह पिछले चार महीनों में प्रधानमंत्री मोदी को मिली दूसरी धमकी है।
इससे पहले, नवंबर 2024 में भी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन आया था, जिसमें एक 34 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया था। जांच में पाया गया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर थी और उसने महज शरारत में फोन किया था।
PM मोदी को अब तक मिल चुकी हैं ये धमकियां
2023: हरियाणा के एक युवक ने वीडियो वायरल कर मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी।
2022: केरल में एक व्यक्ति ने BJP अध्यक्ष को पत्र लिखकर मोदी की हत्या की धमकी दी थी।
2018: महाराष्ट्र के एक शख्स ने खुद को आतंकी संगठन का सदस्य बताते हुए मोदी को मारने और देश में बम धमाके करने की बात कही थी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कैसी होती है?
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की होती है। यह सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के मानकों के अनुसार तैयार की जाती है। PM मोदी की सुरक्षा में एक हजार से अधिक कमांडो तैनात रहते हैं, जिनके पास आधुनिक हथियार होते हैं।
PM के दौरे के दौरान क्या-क्या सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए जाते हैं?
प्रधानमंत्री के किसी भी दौरे के दौरान चार सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम करती हैं:
SPG (Special Protection Group) – पीएम की सबसे करीबी सुरक्षा
ASL (Advanced Security Liaison) – सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी
राज्य पुलिस – सुरक्षा घेरा और रूट प्रबंधन
स्थानीय प्रशासन – लॉजिस्टिक्स और भीड़ नियंत्रण
प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा के दौरान क्या विशेष सुरक्षा होती है?
यदि प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम के लिए हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे हैं, तो एक वैकल्पिक सड़क मार्ग को भी तैयार रखा जाता है। इस दौरान SPG, स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और ASL टीम पूरी सुरक्षा का रिहर्सल करती हैं।
PM के काफिले के साथ एक जैमर वाहन भी चलता है, जो 100 मीटर के दायरे में किसी भी रेडियो या रिमोट कंट्रोल डिवाइस को निष्क्रिय कर देता है। इससे रिमोट बम या IED ब्लास्ट की आशंका को खत्म किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मिली इस ताजा धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हालांकि, जांच में आरोपी को मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया है। बावजूद इसके, सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क बनी हुई हैं।