मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण कर परखी कार्य प्रणाली सवेरे दस बजे टाउन हाल पहुंच कर देर से आने वाले कर्मियों को दी चेतावनी, बिल्डिंग में गंदगी देख लगाई फटकार
मुजफ्फरनगर, नदीम सिद्दीकी (शाह टाइम्स) । सोमवार को सुबह सवेरे ही अचानक टाउनहॉल स्थित पालिका मुख्यालय पहुंची मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने औचक निरीक्षण करते हुए पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को परखने का काम किया। इस दौरान कई स्थानो पर गंदगी देखकर वह भड़क गई और सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिएउन्होंने सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका मंगाकर चेक कर कर्मियों के कार्यालय आने की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान कर्मियों को मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष हाजिरी लगानी पड़ी तो कुछ लेट लतीफ कर्मचारियों को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा। चेयरपर्सन ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए सुधार की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने पालिका के कई अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।
कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए सकारात्मक और संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई। लेट-लतीफ कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दिये गये हैं। गर्मी के मौसम में पेयजलापूर्ति को लेकर लेकर गंभीरता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है, जहां पर पेयजलापूर्ति के लिए समस्या पेश आ रही हैं, उनका शीघ्र निस्तारण कराया जा रहा है।
इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, पूर्व सभासद आशुतोष उर्फ आशु गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौजूद रहे।