
राजस्थान में अलवर केंद्रीय कारागृह
अलवर । राजस्थान (Rajasthan) में अलवर (Alwar) केंद्रीय कारागृह (Central Jail ) की खुली जेल से हत्या के आरोप में एक बंदी जेल से फरार होने का मामला सामने आया है।
केंद्रीय कारागृह अधीक्षक द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ (Aligarh) का रहने वाला यह आरोपी दीपक 6 जून 2017 को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सवाई माधोपुर न्यायालय (Sawai Madhopur Court) ने 2015 के हत्या के एक मामले में दीपक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसे सजा के बाद अलवर (Alwar) शिफ्ट किया गया था। तभी से अलवर जेल में था। यहां 11 अप्रैल 2022 को उसे खुली जेल में शिफ्ट किया गया था।
यह बंदी चार दिसंबर को फरार हो गया जिसका मुकदमा आज यहां कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।