
नई दिल्ली। पाकिस्तान के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील (Tariq Jamil) के बेटे आसिम जमील (Asim Jamil) का कत्ल हो गया है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये ख़ुदकुशी है या किसी ने उनका कत्ल कर दिया है इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.l
मौलाना तारिक जमील ने खुद एक्स पर एक पोस्ट करके अपने बेटे की मौत के बारे में जानकारी दी. बता दें कि तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की मौत इतवार को पंजाब के खानेवाल में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, सीने में गोली लगने की वजह से आसिम जमील की मौत हुई है. उन्होंने खुद को गोली मारी या किसी ने उनका मर्डर हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।
बेटे आसिम जमील की मौत की जानकारी देते हुए इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील (Tariq Jamil) ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर लौटेंगे. मेरे बेटे आसिम जमील का तलम्बा में निधन हो गया है. इस एक्सीडेंटल डेथ से हम गमगीन हैं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस दुख की घड़ी में अपनी दुआओं में हमें याद रखें. अल्लाह मेरे बेटे को जन्नत अल-फिरदौस में जगह दें.’
आसिम जमील (Asim Jamil) की मौत पर पूर्व पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान की पार्टी ने अफसोस जताया है.
पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की पुलिस जांच मे जुट गई है. सिटी के डीएसपी मोहम्मद सलीम ने बताया कि आसिम जमील (Asim Jamil) को तलंबा रूरल हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मुर्दा करार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उसके शव को हेल्थ सेंटर से खानदान वाले घर ले गए. पुलिस के बयान में कहा गया है कि खानेवाल जिला पुलिस अधिकारी और अन्य सीनियर पर्सनल ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर सबूत जमा किए।
tariqjamil #TariqJameelSon #AsimJameel #Asimjamil.






