
विरोध में उतरी जमीयत उलेमा ए हिंद श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के खिलाफ शिकायत
मुजफ्फरनगर,(नदीम सिद्दीकी )। मुजफ्फरनगर नगर शहर के श्री राम कॉलेज में मेहंदी से मुस्लिम छात्राओं के हाथों पर श्री राम लिखने के मामले से विवाद खड़ा हो गया है। इस इस मामले को साजिश करार देते हुए धर्म के खिलाफ बात कर जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस कार्यालय पहुंचे जमीयत के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर एसएसपी के नाम शिकायती पत्र सौंपा। जमीयत के जिला कनवीनर मौलाना मुकर्रम अली ने आरोप लगाया कि श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हो रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्वी श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों को बुर्का पहनकर फैशन शो में उतर गया। उन्होंने कहा कि अब इसी कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्री राम लिखा गया यह काम मुस्लिम समाज की भावनाओं को भड़काने वाला है। उन्होंने इस मामले की जांच कर कर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।