मुजफ्फरनगर पुष्टाहार वितरण: दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी

मुजफ्फरनगर पुष्टाहार वितरण
मुजफ्फरनगर पुष्टाहार वितरण

रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी

सभासद की शिकायत पर जांच में हुई पुष्टि

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला रैदासपुरी और मल्हुपुरा (Raidaspuri-Malhupura) के आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) पर खाद्यान वितरण में चल रहे खेल शिकायत मुख्यमंत्री से होने के बाद विभागीय अधिकारी एक्टिव मोड़ पर आ गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दोनों केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अगस्त और अक्टूबर माह में वितरित हुए खाद्यान वितरण की रिपोर्ट तलब करते हुए दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और अगले महीनों में होने वाले वितरण का लाभ सभी लाभार्थियों को देने के निर्देश दिए।

इस दौरान अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश कि आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Centers) का राशन कार्यकत्रियों के घर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल नगरपालिका परिषद वार्ड सात के सभासद मौ. खालिद (Mo.Khalid) ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत के साथ ही डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी (Arvind Malappa Bangari) से रैदासपुरी और मल्हुपुरा (Raidaspuri-Malhupura) स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) पर चल रहे राशन वितरण में धांधली की शिकायत की थी।

उनका आरोप था कि केंद्र पर पंजीकृत आधे से अधिक बच्चों को उनका खाद्यान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नहीं दे रही है। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता ने केंद्रों पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी कमलेश व अनीता के केंद्र की जांच की और खामियां मिलने पर उन्हें नोटिस देखा तो स्पष्टीकरण मांगा।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

जांच के दौरान अगस्त से अक्टूबर तक का वितरण विवरण रिकार्ड चेक किया उन्होंने लाभार्थियों वितरण कम होने पर नाराजगी जताई गई। जांच टीम ने सभासद मौ. खालिद (Mo.Khalid) से भी कंद्रों के संबंध में पूछ ताछ की। जांच मे सामने आया कि केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलते तथा खाद सामग्री सीधे केंद्र पर न पहुंचकर कार्यकत्रियों के घर पहुंचाई जा रही है। जांच में सभासद द्वारा की गई शिकायत शत प्रतिशत सही पाई गई। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि नवबंर से सभी पंजीकृत लाभार्थियों को राशन दिया जाए। यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घर पर राशन उतरवाया तो सख्त कार्रवाई होगी।

डीपीओ राहुल गुप्ता ने बताया कि सभासद की शिकायत पर जांच की गई। जांच में कुछ खामियां सामने आई है जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे के लिए समय पर पूर्ण वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here