
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
सीएम योगी के आदेशों का पालन शुरू
थाना चरथावल पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले मे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश का पालन होना शुरू हो गया है। पुलिस ने स्कूल जाती छात्राओं की शिकायत पर छेड़छाड़ करने वाले को दबोच लिया। आरोपी पर छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट (poxo act) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया हैं। आरोप था कि युवक स्कूल से आती औऱ जाति छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था जिले की पुलिस अब एक्टिव मोड पर है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश का अक्षरश: पालन किया जा रहा है। थाना चरथावल पुलिस (Charthawal Police) (Charthawal Police) को छात्राओं की ओर से शिकायत मिली थी कि उन्हें स्कूल से आते-जाते एक युवक छेड़ता है। उन पर फब्तियां कसता है और अश्लील हरकत की जाती है। शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना चरथावल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामज़द मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।
सीओ सदर विनय कुमार गौतम ( Vinay Kumar Gautam) ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र अर्जून सिंह निवासी मोहल्ला कानूनगौयान (kanungauyan) कस्बा व थाना चरथावल (Charthawal) जिला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) को नायरा पैट्रोल के पास नहरपुल कस्बा चरथावल से दबोच कर उसका चालान किया किया जा रहा है।