मुजफ्फरनगर के डॉ.दानिश ने फिर जीता स्कीट शूटिंग में गोल्ड मेडल

Report By: Nadeem Siddiqui

अलग अलग रेंज में आर्थोपेडिक सर्जन ने लगातार चौथा गोल्ड मेडल जिले की झोली में डाला

मुजफ्फरनगर । जनपद के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दानिश खान (Orthopedic surgeon Dr. Danish Khan) ने स्कीट शूटिंग चैंपियनशिप (Skeet Shooting Championship) में सटीक निशाने लगाकर गोल्ड मेडल (gold medal) हासिल किया है। इस वर्ष आयोजित हुई विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओं में डॉ दानिश खान का यह चौथा गोल्ड मेडल है।
दिल्ली मैं डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 46 वी उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता मैं मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दानिश खान (Dr. Danish Khan) ने प्रतिभाग किया था। डॉ दानिश खान (Dr. Danish Khan) ने बताया कि शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीट इवेंट (skeet event) में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ते हुए गोल्ड मेडल (Gold medal) जिले की झोली में डाला है ।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

1990 से लेकर अब तक यह 17 गोल्ड मेडल है।

डॉक्टर दानिश खान (Dr. Danish Khan) के मुताबिक इस साल लगातार शूटिंग प्रतियोगिताओं मैं यह उनका चौथा गोल्ड मेडल है। उन्होंने बताया कि 1990 से लेकर आज तक यह उनका 17 वा गोल्ड मेडल है।
उन्होंने बताया कि नवंबर माह मैं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (national shooting competition) का आयोजन होना है। जिसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं वह एक पॉइंट से गोल्ड मेडल से चूक गए थे।

दो माह पहले मिला था चैंपियन आफ़ दी चैंपियंस का खिताब

डॉ दानिश खान ने अपने अचूक निशानों की बदौलत जनपद को गौरवान्वित कराया है। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद (Tughlaqabad) दिल्ली में हाजी अली प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले मई माह में आयोजित हुई ग्रैंड फ्री शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए भी उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्हें चैंपियन आफ़ दी चैंपियंस के खिताब से नवाजा गया था। इससे पहले पटियाला (Patiala) और दिल्ली में आयोजित हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी वह स्कीट शूटिंग में गोल्ड जीत चुके हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here