
सुनीता विलियम्स धरती पर SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल के जरिए अगले साल फरवरी में धरती पर लौटेंगी. इस बात का ऐलान अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने कर दिया है।
टेक्सास, (Shah Times) । भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सहित बोइंग के संकटग्रस्त स्टारलाइनर का चालक दल फरवरी 2025 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लौट जायेगा, जबकि जहाज बाद में चालक दल के बिना वापस आएगा।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सुनीता विलियम्स धरती पर SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल के जरिए अगले साल फरवरी में धरती पर लौटेंगी. इस बात का ऐलान अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने कर दिया है. नासा के प्रमुख बिल नेल्सन कहा कि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री सकुशल Crew-9 के साथ धरती पर लौटेंगे.
बिल नेल्सन ने एक ब्रीफिंग में कहा, “नासा ने फैसला किया है कि अंतरिक्ष यात्री बैरी ‘बुच’ विल्मोर और सुनीता ‘सुनी’ विलियम्स अगले फरवरी में क्रू-9 के साथ लौटेंगे, और स्टारलाइनर बिना चालक दल के वापस आएगा।” अंतरिक्ष यान के धरती पर लौटने का सही समय फिलहाल तय नहीं किया गया है।
स्टारलाइनर को पांच जून को चालक दल के दो सदस्यों के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन आईएसएस की उड़ान के दौरान इसके 28 थ्रस्टरों में से पांच अलग-अलग समय पर विफल हो गए और पांच हीलियम लीक भी दर्ज किए गये।
नासा अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अंतरिक्ष यान की वापसी की उड़ान मूल रूप से 14 जून के लिए निर्धारित की गयी थी, लेकिन तब से तकनीकी समस्याओं के कारण बार-बार देरी हो रही है। पृथ्वी पर इंजीनियरों की ओर से समस्याओं को हल करने की तमाम कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है।