राष्ट्रीय मेवाती मोर्चा ने इमामे हिंद श्री राम की आमद पर मरहबा- मरहबा नारों से किया इस्तकबाल

125 साल पहले मशहूर शायर अल्लामा इकबाल साहब ने कहा था श्री राम धर्म के नेतृत्व करते हैं और धर्म के नेतृत्व कर्ता को इमाम कहा जाता है। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रवादी मुसलमान श्री राम को इमामे हिंद के रूप में देखते हैं

नई दिल्ली,(Shah Times)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी और इस मौके पर राष्ट्रीय मेवाती मोर्चा ने दादरी में 437 साल पुराने हजरत जाफर अली शाह नोगजा पीर पर दीप जलाकर उत्सव मनाया।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फखरुद्दीन कोटिया ने कहा कि 125 साल पहले मशहूर शायर अल्लामा इकबाल साहब ने कहा था श्री राम धर्म के नेतृत्व करते हैं और धर्म के नेतृत्व कर्ता को इमाम कहा जाता है। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रवादी मुसलमान श्री राम को इमामे हिंद के रूप में देखते हैं।

कोटिया ने देश के मुसलमान से अपील की कि वे कट्टरपंथी जहरीले तकरीर करने वाले धर्म गुरुओं से सावधान रहें । अमन शांति तथाै देश की तरक्की में अपना सहयोग करें।

पीर के सज्जाद ए नशीन सूफी नफीस अली ने श्री राम की आमद पर मरहबा कहते हुए दिल से इस्तकबाल किया। गौरतलब है कि सूफी नफीस सद्भावना कार्यक्रम में हमेशा सहयोग करते रहते हैं। राष्ट्रीय मेवाती मोर्चा हमेशा सद्भावना का हितेषी रहा है और आगे भी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here