
उत्तरकाशी आपदा: राहत-बचाव में जुटे एनडीआरएफ-सेना
धराली में बादल फटने से मची तबाही, अब तक 4 की मौत, 50 से अधिक लापता
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही। अब तक 4 मौतें, 40 से अधिक लापता, होटल-होमस्टे बहे। राहत कार्य जारी, अमित शाह ने दी मदद का भरोसा।
चिरंजीव सेमवाल | उत्तरकाशी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल फटने से खीरगंगा में विनाशकारी बाढ़ आ गई। इस भयावह प्राकृतिक आपदा से पूरे धराली क्षेत्र में तबाही मच गई है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 40 से 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कई होटल और होमस्टे बह गए हैं, वहीं तीन दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और एसएसपी सरिता डोबाल खुद मौके के लिए रवाना हुए, लेकिन गंगोत्री हाईवे के अवरुद्ध होने के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है।
खीरगंगा में बाढ़ से धराली बाजार तबाह, कल्पकेदार मंदिर भी क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ का पानी खीरगाढ़ और धराली बाजार क्षेत्र में घुस गया, जिससे भारी क्षति हुई है। 10-12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना है। बाढ़ की चपेट में प्राचीन कल्प केदार मंदिर भी आ गया है, जिसे काफी नुकसान हुआ है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से की बात, केंद्रीय मदद का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल चिनूक हेलीकॉप्टर भेजने और एनडीआरएफ को सक्रिय करने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपना दौरा स्थगित कर देहरादून लौटने का फैसला लिया है। गृह मंत्री शाह स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
आज का शाह टाइम्स ई-पेपर डाउनलोड करें और पढ़ें
डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा, युद्ध स्तर पर बचाव कार्य
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा कंट्रोल रूम से आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, एम्बुलेंस 108 और चिकित्सा टीमें क्षेत्र में तैनात हैं। डीएम ने आदेश दिया कि राहत शिविरों में भोजन और चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, हर्षिल और झाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की व्यवस्था और जिला अस्पताल में डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही,अब तक 4 मौतें, 50 से ज्यादा लापता
सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जताई संवेदना, की मदद की अपील
टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने इस भीषण आपदा में हताहत लोगों के प्रति संवेदना जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी जा रही मदद का हवाला देते हुए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और जनता से आग्रह किया कि वे भी प्रशासन को सहयोग करें।




बुधवार को जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए 6 अगस्त बुधवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
धराली में आई यह आपदा उत्तराखंड के लिए एक बड़ा झटका है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन मौसम की परिस्थितियां और क्षतिग्रस्त सड़कें इसमें लगातार बाधा बन रही हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाना इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है।