रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। छेड़छाड़ के मामले में फ़िल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) शनिवार को कोर्ट में पेश हुई। छेड़छाड़ के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस एफआर के विरुद्ध उन्होंने प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। पोक्सो एक्ट कोर्ट ने उन्हें 7 नवंबर तक का समय दिया है।
27 जुलाई 2020 को फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने मुंबई (Mumbai) के वर्सोवा थाने (Versova Police Station) में देवर मिनाजुद्दीन (Minajuddin) सहित पांच पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद एफआईआर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाना बुढ़ाना (Budhana) ट्रांसफर कर दी गई थी।
आरोप था कुछ वर्ष पहले जब वह बुढाना (Budhana) में अपनी ससुराल आई थी तो नवाजुद्दीन (Nawazuddin) के छोटे भाई मिनाजुद्दीन (Minajuddin) ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उसके देवर फैजुद्दीन (Faizuddin) और अयाजउद्दीन ने उसके साथ मारपीट की थी। उसकी सास मेहरुन्निसा (Mehrunnisa) और नवाजुद्दीन (Nawazuddin) ने उसे इस मामले में धमकाते हुए चुप रहने को कहा था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना कर साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए कोर्ट में एफआर दाखिल कर दी थी। पोक्सो एक्ट कोर्ट की ओर से आलिया सिद्दीकी को नोटिस जारी किए गए थे।
शनिवार को आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में पेश हुई और एफआर के विरुद्ध प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा। आलिया के अधिवक्ता की ओर से पोक्सो एक्ट कोर्ट के जज रितेश सचदेवा के समक्ष एक अर्जि दाखिल की गई। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालियान (Pradeep Balyan) ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 7 अब नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी है।