
लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीत देश में एक नया इतिहास रचेगी
राज्यों में आरक्षित वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास ,सबका विश्वाश के मूलमंत्र को साकार किया: रामदास आठवले
सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को पूरा करेगी आरपीआई
आरपीआई संगठन को देश भर में बनाने 2.5 करोड़ नए सदस्य बनाने का संकल्प का प्रस्ताव पारित
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Athavale) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एनडीए (NDA) 400 से ज्यादा सीटें जीत देश में एक नया इतिहास रचेगा।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने दावा किया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी वर्ग, समाज एवं क्षेत्र को न्याय देने का काम कर रहे हैं।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने नई दिल्ली के कांस्टीटयूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में आरपीआई राष्ट्रीय कायकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार, गरीबी व भुखमरी देने का काम किया था, जिसे पूर्णरूप से दूर करने के लिए विगत 9 वर्षों से केन्द्र सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार के साहसिक निर्णय के कारण आज़ जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहलहा रहा है व महिला आरक्षण विधेयक के द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया ।
पीएम मोदी के नेतृत्व में नए संसद भवन का निर्माण हुआ जिसे संविधान भवन का नाम देकर सरकार ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के सपनों को धरातल पर साकार करने का वर्तमान सरकार कर रही है।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आगे कहा कि किसानों की फसल को उचित दाम देने के फैसले के साथ साथ पीएम मोदी जी के कार्यकाल में बीते पांच सालों में अनूसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया।
रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में अनूसूचित जाति, दलित व सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री बनाकर पीएम मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मूलमंत्र को वास्तविकता में साकार किया है।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले ने कहा कि आगामी 2024 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया संगठन का पूरे देश में विस्तार किया जाएगा । पचास लाख सक्रिय सदस्य बनाने के साथ ढ़ाई करोड़ नए सदस्यों को आरपीआई से जोड़ा जाएगा।
रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने दावा किया कि बाबासाहेब अंबेडकर जी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया करेगी। रामदास आठवले ने देश के अल्पसंख्यक समुदाय का आवाह्न करते हुए कहा कि वो विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए एनडीए के साथ जुड़े।
रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि तमाम विरोधी दल एनडीए पर संविधान बदलने का मनगढ्त आरोप लगा सरकार के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं ,जबकि वास्तविकता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री संबिधान निर्माता बाबासाहेब के संविधान को धर्मग्रंथ जैसा सम्मान देकर उनके विचारों को धरातल में पहुचाने का काम कर रहै हैं। रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का काम तो करते हैं किन्तु उनकी यात्रा का असली मकसद भारत को तोड़ने का है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि इंडिया गठबंधन आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रति यदि गंभीर है तो उसे अपने प्रधानमंत्री पद के दावेदार का नाम शीघ्र अतिशीघ्र घोषित कर देना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने ऐलान किय कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में पूरे देश में प्रचार प्रसार करेगी
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किए गये है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
1 आगामी वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में देश भर में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (NDA) चार सौ से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य को साकार करने के लिये रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Athavale) के कार्यकर्ता गाँव-गाँव घर-घर जा कर केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने के साथ एनडीए गठबंधन प्रत्याशियों को जितने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे।
2 केन्द्र सरकार (Central government) से कानून बनाकर देश के भूमि हीन परिवारों को 5 एकड़ भूमि देने की मांग का प्रस्ताव पारित किया है।
3 देश में अनुसुचित जाति/अनुसुचित जन जाति के लोगों के ऊपर बढ़ रहे है अत्याचारों को रोकने के लिये दलगत राजनीत से ऊपर उठ कर सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने का प्रयास सभी को करना चाहिये।
4 महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai of Maharashtra) के तर्ज पर महानगरों झुग्गी झोपड़ी रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिलाये जाने के लिये देश के विभिन्न महानगरों में (Slum Rehabilitation Authority) SRA मलिन बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिये और इसके लिये केन्द्र सरकार (central government) के शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Urban Development) को एक वृहद योजना (Comprehensive plan) पर काम करना चाहिये, जिससे सभी को पक्का आवास मिल सके।
5 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Athavale)) संगठन को और मजबूती देने के लिये वृहद सदस्यता अभियान चला कर आगामी वर्ष 2024 में 50 लाख नये एक्टिव मेम्बर और 2.5 करोड़ सामान्य सदस्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।