
कांग्रेस ने जो जातिगत जनगणना कराई थी, उसके आंकड़े केंद्र सरकार के पास हैं, लेकिन सरकार वो आंकड़े देश के सामने रखना नहीं चाहती: राहुल गांधी
कालापीपल । देश के पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज एक बार फिर जातिगत जनगणना (caste census) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में कौन सी जाति कितनी संख्या में है, ये सामने लाने के लिए देश के ‘एक्स-रे’ की जरूरत है और कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में प्रदेश कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही ‘जन आक्रोश यात्रा’ (Jan Akrosh Yatra) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी बात के समर्थन में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का संदर्भ दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कमलनाथ को चोट लग गई, जिसके बाद वे जैसे ही अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने सबसे पहले उनका एक्स-रे कराया, उसके बाद आगे की समस्या बताई।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कमलनाथ का सबसे पहले एक्स-रे किया गया, उसी प्रकार देश का भी अब एक्स-रे कराने की जरूरत आन पड़ी है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना देश के सामने आज सबसे बड़ा मुद्दा है।
LIVE: जन आक्रोश रैली | शाजापुर, मध्य प्रदेश
कांग्रेस की इस जनाक्रोश यात्रा सभा के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) , पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
देश को 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें मात्र तीन फीसदी ओबीसी
अपना पुराना आरोप दोहराते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज एक बार फिर कहा कि देश को 90 आला अधिकारी चलाते हैं, जिनमें से मात्र तीन अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं। इन तीन अधिकारियों की बजट खर्च में भागीदारी भी मात्र पांच फीसदी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि अगर देश में ओबीसी वर्ग की आबादी लगभग 50 फीसदी है तो उनका मात्र पांच फीसदी बजट खर्च पर ही नियंत्रण क्यों है।
कांग्रेस महिला आरक्षण के समर्थन में लेकिन ओबीसी आरक्षण का क्या?
महिला आरक्षण के संदर्भ में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस इसके समर्थन में है, लेकिन कांग्रेस ने इसमें ओबीसी आरक्षण (obc reservation) के बारे मेें पूछा, जिसका कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं, लेकिन भाजपा ने ओबीसी वर्ग के जिन लोगों को विधायक या सांसद बनाया है, उन्हें भी बोलने नहीं दिया जाता।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कानून आरएसएस देश के चुनिंदा अधिकारी बनाते हैं
अपने लगभग 25 मिनट के संबोधन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग (OBC) के विधायक और सांसदों से पूछें कि कानून बनाने से पूर्व क्या उनका विचार लिया जाता है। वास्तविकता ये है कि कानून आरएसएस वाले और देश के चुनिंदा अधिकारी बनाते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) ने जो जातिगत जनगणना (caste census) कराई थी, उसके आंकड़े केंद्र सरकार (Central government) के पास हैं, लेकिन सरकार वो आंकड़े देश के सामने रखना नहीं चाहती।