
बुडापेस्ट। शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के 40 साल के इतिहास में भारत का पहला स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत लिया है।
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन (Tokyo Olympic Champion) नीरज ने फाइनल में 88.17 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ विश्व चैंपियन (World champion) का ताज अपने सिर सजाया। पाकिस्तान (Pakistan) के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चेक गणराज्य के जाकुब वाडलेच ने 86.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर कांस्य पदक हासिल किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नीरज के हमवतन किशोर जेना (84.77 मीटर) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। डीपी मनू 84.14 मीटर की थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे।
यह एशियाई खेल (Asian Games), राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) और ओलंपिक (Olympics) में स्वर्ण जीत चुके नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर चुके हैं।
उन्होंने पिछले साल यूजीन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप (World Championships) में भी रजत पदक जीता था। नीरज के अलावा अंजू बॉबी जॉर्ज (महिला लंबी कूद, 2003) विश्व चैंपियनशिप World Championships) में भारत के लिये पदक जीतने वाली एकमात्र एथलीट हैं।