नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक पुरुष भाला फेंक फाइनल में 89.45 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहेस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता


पेरिस ,(Shah Times) । भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक पुरुष भाला फेंक फाइनल में 89.45 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


नीरज चोपड़ा लगातार अपना दूसरा स्वर्ण पदक नहीं जीत पाये। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो करने के बावजूद, यह पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़ने में विफल रहे।


स्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता।


दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के साकार रूप हैं ।

तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 89 . 45 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस में रजत पदक हासिल किया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा ,‘‘ नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं । बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है । भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ रजत जीतने पर उन्हें बधाई । वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे ।’’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाडी नीरज चोपडा को भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।डॉ यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ”मां भारती के लाडले और करोडों भारतीयों की आंखों के तारे नीरज चोपडा जी को ओलंपिक गेम्स 2024 में रजत पद जीतने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं। आप निरंतर ऐसे ही नए नए इतिहास रचते हुए अपनी गौरवपूर्ण उपलब्धियों से मां भारती को गौरवान्वित करते रहें, हम सबकी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here