मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में अपने पुत्र रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो गयी।
संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), बॉबी देओल (Bobby deol) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज हो गयी है।
‘एनिमल’ (Animal) में बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की परफॉर्मेंस देख नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भावुक हो गयी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लंबे बालों में वह दिख रहे हैं। नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने तस्वीर शेयर कर लिखा-‘काश आज ऋषि कपूर जी यहां होते!’
https://instagram.com/stories/neetu54/3248644953752653203?igshid=ZDBjMWI0ZjMxOQ==
यकीनन आज यदि रणबीर के पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जिंदा होते तो अपने लाडले की इस सफलता पर उनकी खुशी का ठिकाना न होती क्योंकि इस बार बेटे ने अपनी ही फिल्मों का नहीं बल्कि अपने पापा कि फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है।