
बच्चा न होने के तंज के चलते दिया हत्याकांड को अंजाम
लुधियाना,(राजकुमार शर्मा ) पुलिस ने सालेम टाबरी के तहत आते इलाका न्यू जनकपुरी में कल हुए बुजुर्ग दम्पत्ति व उसकी माँ की हत्या के मामले को 12 घँटे के बीच सुलझा लिया है। इसकी जानकारी खुद डी जी पी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट करके दी। याद रहे कि उपरोक्त इलाके के चमन लाल (70), उनकी। पत्नी सुरिंदर कौर व उनकी माँ की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने साइंटफिक तरीके से इन ब्लाइंड मर्डर केस को हल करने व आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। दोषी पड़ोसी निकला है । जिनके द्वारा रंजिश के तहत वारदात की व बाद मेंन वारदात को हादसा दिखाने व सबूत मिटाने के लिए घर को आग लगाने की भी साजिश की थी।
इस बारे में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी रोबिन उर्फ मुन्ना है जिसने केवल इसलिए हत्या कांड को अंजाम दिया कि उसके कोई औलाद नहीं थी और मृतका सुरिंदर कौर उसे इसके बारे में अक्सर पूछती व उपाय करने के लिये कह देती थी। इससे उसके मन में शर्मिंदगी के अलावा रंजिश के भाव बन गए। हत्या वाले दिन ही आरोपी वहां पहुंच गया और नहाकर निकली सुरिंदर कौर पर हथोड़े से वार कर दिए जिसके बाद नींद खुलने पर चमन लाल की हत्या कर दी। बाहर निकलते मां द्वारा देख लिए जाने पर उसे भी मौत के घाट उतार दिया सीपी के अनुसार सबूत मिटाने व हादसा करार देने के मकसद से गैस सिलेंडर की पाइप लीक कर दी और कमरे में अगरबत्ती जला दी। जिससे आग लग जाये व उस पर शक न जाये।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आरोपी चोरी दिखाने के मकसद से एक कैमरा, ब्रीफकेस व मोबाइल भी उठा ले गया। जो कि वारदात में प्रयुक्त हथोड़े सहित बरामद कर लिया। सीपी ने बताया कि इस केस को हल करने में पुलिस की टीम के प्रयास के अलावा मुहल्ले वालों का भी पूरा सहयोग रहा। आरोपी वारदात के बाद अपने घर वापिस चला गया तब तक उसकी पत्नी सोई ही हुई थी। पुलिस ने इस केस में सभी पर शक की सुई रखते हुए पूछताछ व जांच की। सीसीटीवी में मृतक महिला के एक बार दिखाई देने व बाद में घर जाने के बाद दूध वाले व अन्य आगन्तुकों के आने और दरवाजा न खोले जाने पर पुलिस को यह अंदेशा हो गया था कि हत्यारा कोई जानकर ही है।

[dflip id=”20046″ ][/dflip]
घर की कुंडी भी अंदर से बंद थी। जांच में जब रोबिन को काबू किया तो उसने हत्या का कारण महिला के औलाद न होने के तंज से परेशान व रंजिश होना का खुलासा किया। व कहा कि उसका मकसद केवल महिला को टारगेट का था लेकिन नींद खुलने के कारण बाकी भी कत्ल हो गए। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी को भी उसके साथ जेल भेज दें क्योंकि अब मुहल्ले वाले उसका जीना मुहाल कर देंगे। हालांकि पुलिस ने कहा कि उसका कोई रोल नही है। पुलिस ने मुहले वाले लोगों की अच्छाई के बारे जिक्र करते हुए अपील की कि कोई भी आरोपी की पत्नि के साथ बुरा बर्ताव न करे क्योंकि इसमें उसका कोई कसूर नही है।