
‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच 7245 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के भगवती नगर आधार शिविर (Bhagwati Nagar base camp) से ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच 7245 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के लिए रवाना हुआ। तीन दिनों तक निलंबित रहने के बाद यात्रा जम्मू आधार शिविर से फिर शुरू हुई। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर रामबन में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी। एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि 7245 तीर्थयात्रियों का जत्था 226 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ है।
उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 125 वाहनों के काफिले में 4101 तीर्थयात्री पहलगाम (Pahalgam) के लिए रवाना हुए और 101 वाहनों के काफिले में 3144 तीर्थयात्री बालटाल के लिए रवाना हुए हैं। तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए रामबन के उपायुक्त ने आज सुबह ट्वीट किया कि अमरनाथ यात्री चंद्रकोटे में एसएएसबी यात्री निवास पहुंच गये है।
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 16,061 अमरनाथ यात्रियों ने पवित्र गुफा का दौरा किया और दर्शन किए, इसी के साथ ही इस सीजन में अब तक कुल 1,62,569 तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पवित्र गुफा के दर्शन करने वालों में 12701 पुरुष, 2945 महिलाएं, 236 बच्चे, 176 साधु और तीन साध्वियां शामिल हैं।