मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अहम भूमिका हे। इस फिल्म में दोनों एक्शन और मस्ती का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने टीजर रिलीज की अपडेट शेयर की है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) के नए पोस्टर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हाथों में मशीन गन लिए अक्षय (Akshay) और टाइगर फायर कर रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में कई सारी मिसाइल्स आते हुए दिख रही हैं। पोस्ट के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि श्बड़े मियां छोटे मियां का टीजर 24 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को वासु भगनानी (Vashu bhagnani) और जैकी भगनानी (jackky bhagnani) के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) मानुषी छिल्लर (ManushiChhillar) और अलाया एफ शामिल हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर इस वर्ष रिलीज की जाएगी।