औरंगाबाद का नाम बदलने के विरोध में एआईएमआईएम की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी
छत्रपति संभाजीनगर,(Shah Times) । राज्य और केंद्र सरकार के औरंगाबाद जिले का नाम बदलने पर राजनीति शुरू हो गई है विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) सांसद इम्तियाज जलील की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शहर अध्यक्ष शिरीष बोरालकर ने कहा कि यह एक बार फिर साबित हो गया है कि एआईएमआईएम मुगलों और निजामों की वारिस है।
महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) सांसद इम्तियाज जलील की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का रविवार को दूसरा दिन है।
गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकार ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने का फैसला किया है।
इस फैसले के खिलाफ जलील ने शनिवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया।
इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने श्री जलील से इतिहास पढ़ने को कहा है और आरोप लगाया है कि वह जलील शहर का नाम बदलने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
Leave a Reply