लखनऊ ( Shah Times) । एनआईए स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) ने भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट (Bhopal-Ujjain Train Blast) को लेकर आठ आतंकियों में से सात को सजा ए मौत और वहीं एक को उम्रकैद की सजा ऐलान किया है
आपको बताते चलें कि भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट (Bhopal-Ujjain Train Blast) के आतंकियों पर सजा तय करने के लिए मंगलवार को उन्हें एनआईए स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) में पेश किया गया था ।
Kriti Sanon को 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
हालांकि आतंकियों को सोमवार को सजा सुनानी थी, लेकिन एनआईए स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था. सजा के सभी बिंदुओं पर बहस के बाद कोर्ट ने इस मामले में मंगलवार को सजा की तारीख तय की थी. इसी के मद्देनजर मंगलवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सभी को फांसी, उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई.
मालूम हो कि शुक्रवार को ही एनआईए स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) ने सभी आतंकियों को दोषी करार दिया था. मध्यप्रदेश के शाजापुर में 7 मार्च 2017 की सुबह हुए इस ब्लास्ट में आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के आतंकियों की भूमिका सामने आई थी.
Leave a Reply