नई दिल्ली, ( Shah Times) । बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे है. सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
13 अप्रैल 1956 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था. 1983 में आई जाने भी दो यारों फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी. सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 1993 में रूप की रानी, चोरों का राजा से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।
सतीश कौशिक को अभिनय में पहचान मिस्टर इंडिया फिल्म से मिली. इस फिल्म में उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था. अनिल कपूर की ज्यादातर फिल्मों में सतीश कौशिक नजर आए. उन्होंने हास्य के साथ-साथ गंभीर किरदारों को भी निभाया।
सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर कर लिखा - जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!
मिलिट्री फायरिंग रेंज से बाहर गिरा गोला, तीन की मौत कई जख्मी
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! ??? pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
अनुपम खेर ने ट्वीट करके अपने सबसे खास दोस्त को खोने का दुख जाहिर किया है. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. अभिनेता अनुपम खेर ने अपने दोस्त के निधन पर दी जानकारी. उन्होंने बताया कि सतीश कौशिक का शव इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित घर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में किसी के फार्महाउस गये हुए थे. फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।
essay buy pay someone to write my essay personal essay help
buying essays online best custom essay writers i need help writing a narrative essay
help writing essays п»їbuy essay tok essay help
essay on service essay writing services online buy essays online reviews
please write my essay for me personal statement essay help best essay for you
order custom essays online buy essay online safe cheap essays for sale
essay writing service us custom essay writers mba essay editing service
help me write a thesis statement good thesis statements examples thesis phd
frankenstein thesis caltech thesis thesis paragraph example
citing a dissertation mla dissertation tutor dissertation appendix