नई दिल्ली , ( Shah Times) । केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) लालू यादव की बेटियों हेमा यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव के घर समेत देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब घोटाले (Land For Job Scam Case) में ईडी ने लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता और राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के पूर्व विधायक अबु दोजाना के ठिकाने पर भी तलाशी ले रही है। यह अलग बात है छापेमारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।
धार्मिक केंद्र के बाहर हुई गोलीबारी में छह की मौत,कई ज़ख्मी
गौरतलब है कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से कुछ दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ की थी। आरोप है कि लालू यादव ने अपने रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान जमीन के बदले लोगों को नौकरी दी थी। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज लालू की तीन बेटियों के खिलाफ छापेमारी की है।
Leave a Reply