उत्तर प्रदेश एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज़ का एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया
प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन में उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी अरबाज़ को पुलिस ने एनकाउंटर में मिट्टी में मिला दिया
खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज़ का एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था उसे अरबाज ही ड्राइव कर रहा था। सल्लापुर का रहने वाला अरबाज पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था. धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है,एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।
एनकाउंटर में जख्मी अरबाज को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खबर विस्तार से
उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को उत्तर प्रदेश एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। उत्तर प्रदेश पुलिस का दावा है कि हत्याकांड के दौरान अरबाज ही क्रेटा कार चला रहा था। जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे। एक दिन पहले लावारिश इसी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया था। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ और पुलिस की 10 से अधिक टीमें लगी हैं। अतीक की पत्नी और दो बेटों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल एक आरोपी को इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके में मौजूद नेहरू पार्क में मार गिराया। आरोपी अरबाज इस पार्क के जंगल वाले इलाके की एक खाली पड़ी इमारत में छिपा हुआ था। उसके साथ अन्य आरोपी भी मौजूद थे। पुलिस के मुठभेड़ में अरबाज मौके पर मारा गया, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।
बता दें कि अरबाज उमेश पाल की हत्या के समय अतीक अहमद के बेटे असद की गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। जिसमें बैठकर आरोपी हत्या के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, एनकाउंटर एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने किया। इस मुठभेड़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर के हाथ में भी गोली लगी है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मौके से फरार हुए बाकी आरोपियों को तलाश रही है।
उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की 10 टीमें लगातार छापेमारी और चेकिंग कर रही है। लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल रखा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट और एसओजी उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश कर रही है।
Leave a Reply